#2 सुरेश रैना ने दो बार मैच की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया है
सुरेश रैना को अकसर ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लॉयंस की तरफ़ से खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले मैच की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था। इस तरह उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की थी। अपने आईपीएल डेब्यू के क़रीब 8 साल बाद 2016 में उन्होंने नई टीम गुजरात लॉयंस का दामन थामा। रैना ने इस टीम की तरफ़ से खेलते हुए अपना इतिहास दोहराया और मैच की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों रिकॉर्ड मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में बनाए गए थे।
Edited by Staff Editor