#3 ब्रैंडन मैकुलम – केकेआर टीम के इकलौते शतकवीर
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की संख्या न के बराबार है। पहले आईपीएल के पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों में शानदार 158 रन बनाए थे। केकेआर टीम के किसी भी खिलाड़ी की तरफ़ से ये अब तक का एकमात्र शतक है। ईडेन गार्ड्न्स मैदान की धीमी पिच इसकी वजह बन सकती है। हांलाकि ईडेन गार्डेन्स की पिच पर नई परत चढाई गई है जिससे बल्लेबाज़ों को आसानी होती है और पेस गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। ऐसे में शायद हम नए रिकॉर्ड्स बनते देख पाएंगे।
Edited by Staff Editor