#4 एसीए वीडीसीए स्टेडियम विशाखापट्टनम– 4 आईपीएल टीम का होम ग्राउंड
विशाखापट्टनम का वाईएसआर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम आईपीएल का इकलौता स्टेडियम है जो 4 आईपीएल टीम का होम ग्राउंड रहा है। इसमें डेक्कन चार्जर्स (साल 2012), सनराइज़र्स हैदराबाद (साल 2016), मुंबई इंडियंस (साल 2016) और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट (साल 2016) शामिल हैं। साल 2016 में महाराष्ट्र में सूखे की वजह से आईपीएल का वेन्यू बदलकर विशाखापट्टनम कर दिया गया था। इसके आलावा आख़िरी साल राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का वेन्यू इसी वजह से बदला गया था। मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम (मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया), कटक का बारबती स्टेडियम (डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब) और पुणे क महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब) ऐसे ग्राउंड है जो 3 अलग-अगल आईपीएल टीम का होम ग्राउंड रहा है।