#2) टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक
इरफान पठान की गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काफी घातक साबित होती थी। इसका नजारा कराची में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान कराची में टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच शुरू होने के बाद भारतीय टीम की ओर से इरफान पठान को पहले ही ओवर में गेंद थमा दी गई थी। इसके बाद जो हुआ उसका किसी को अंदाजा तक नहीं था। इरफान पठान के इस ओवर की पहली तीन गेंद डॉट गयी लेकिन अगली तीन गेंदों पर मानो तूफान ही आ गया था। अलग तीन गेंदों के साथ ही पूरा मैच का पासा ही पलट चुका था। इरफान ने पाकिस्तान को अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन झटके दे डाले थे और इसके साथ ही अपनी हैट्रिक बना ली थी। तीन लगातार विकेट लेने के साथ ही इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।