#3) आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों में से एक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से हटकर इरफान पठान का इंडियन प्रीमियर लीग में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इरफान पठान ने अपनी गेंदों का जलवा दिखाया है। आईपीएल में इरफान पठान ने 80 विकेट हासिल किए हैं। वहीं रनों के मामले में इरफान पठान काफी किफावती गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। आईपीएल जैसी फटाफट क्रिकेट लीग में जहां बल्लेबाज हर गेंद पर चौका और छक्का लगाने की फिराक में होता है, वहीं इरफान पठान ने यहां भी बल्लेबाजों के मन में अपनी गेंदों का खौफ बनाए रखा और कई बार मेडन ओवर डालने का कारनामा किया। आईपीएल में इरफान पठान ने 10 मेडन ओवर डाले हैं। 10 मेडन ओवर के साथ ही इरफान आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा मेडन ओवर दर्ज हैं। इरफान पठान के आगे सिर्फ प्रवीण कुमार हैं, जिन्होंने आईपीएल में 14 मेडन ओवर डाले हैं। वहीं आईपीएल में इरफान का नाम सबसे ज्यादा फ्रैंचाइजियों के साथ खेलने के तौर पर भी लिया जाता है। दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल के साथ ही इरफान पठान भी 6 फ्रैंचाइजियों के साथ खेले हैं।