#4) अंडर19 में शानदार रिकॉर्ड
Ad
इरफान पठान का काफी कम उम्र में ही भारतीय क्रिकेट टीम में चयन कर लिया गया था। इसके पीछे का कारण उनका शानदार खेल था। साल 2003 में अंडर19 में इरफान पठान ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अंडर19 यूथ वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एक मैच के दौरान इरफान पठान ने अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया और उन्होंने सिर्फ 7.5 ओवर में ही 9 विकेट हासिल कर लिए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए थे। वहीं तीन ओवर मेडन भी उन्होंने डाले थे। इरफानन का पठा यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। वहीं बड़े मैचों में भी इरफान पठान भारतीय टीम के लिए सफल साबित हुए हैं। साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इरफान पठान को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Edited by Staff Editor