#4 युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल को आईपीएल की देन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 2016 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद शायद ही वो कभी फेल हुए हैं। कुलदीप के साथ मिलकर उन्होंने कलाई गेंदबाजी की ऐसी जोड़ी बनाई है जिसने भारतीय टीम को कई बड़ी जीत दिलाई है। कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के स्पिनर सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में ही बेहतर खेल दिखा पाते थी लेकिन हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सब कुछ बदल गया। दोनों ही गेंदबाजों ने सीरीज में 10 से ज्यादा विकेट हासिल किए और तेज गेंदबाजों को कहीं पीछे छोड़ दिया। इसी की बदौलत टीम इंडिया ने वन-डे और टी20 सीरीज आसान जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड में सीरीज होने के बावजूद चहल को अंतिम एकादश में जगह मिलना लगभग तय ही है। ऐसे में उनसे उम्मीद रहेगी कि इंग्लिश बल्लेबाजों को अंपने चंगुल में फंसकर टीम को जीत दिला सकें।