#2 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल की ही देन हैं। मुंबई इंडियनस में लसिथ मलिंगा के साथ गेंदबाजी करते हुए बुमराह आज विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं। अपने अजीबोगरीब एक्शन और सटीक योर्कर से उन्होंने लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया है। टी20 और वन-डे में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने पदार्पण टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने सभी को खासा प्रभावित किया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे में बुमराह ने कुल 23 बल्लेबाजों का शिकार किया। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में लगी चोट की वजह से वह जरुर इस दौरे पर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह वन-डे और टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। जहां सभी को उम्मीद रहेगी कि वह इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को बड़ा स्कोर बनाने से रोके और विकेट भी हासिल करें।