#1 भुवनेश्वर कुमार
इस सूची में पहले स्थान पर हैं भुवनेश्वर कुमार। वह गेंदबाज जो शुरुआत में एक स्विंग गेंदबाज माना जाता था, जिसके पास गति भी कम थी लेकिन समय के साथ भुवी ने अपनी गेंदबाजी पर काम किया और गति भी बढ़ाई। आज वह शुरूआती ओवरों में जहां स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं वहीं अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डालकर वह बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं देते। अपने पिछले विदेशी दौरे में भुवी ने 19 विकेट झटके थे। इंग्लैंड की पिचें हमेशा से स्विंग गेदबाजों की मददगार रही हैं और ऐसे में भारतीय टीम और प्रशंसक भुवी से उम्मीद करेंगे कि वह रन रोकने के साथ-साथ बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजें। लेखक: दिब्यादर्शन पति अनुवादक: ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor