5 मंत्र जो हम युवराज सिंह के जीवन से सीख सकते हैं

c6147-1510168583-800
#4. सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य का पीछा करना
d2aae-1510168915-800

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने धमाकेदार कारनामों के चलते 'मास्टर चेज़र' का टैग विराट कोहली ने अर्जित किया।इससे पहले युवराज और एमएस धोनी ही वो दो मुख्य किरदार रहे जिन्होंने भारत को बार बार आसानी से लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करायी। दोनों बल्लेबाजों ने 2000 के दशक में अपनी धमाकेदार आक्रमक बल्लेबाज़ी और सकारात्मक सोच के साथ भारत को नाज़ुक परिस्थितियों से बाहर निकाल कर जीत दिलायी। धोनी ने जहाँ एक और अपने ताकतवर शॉटों से गेंद को बार-बार सीमा के पार पहुँचाया, तो युवराज ने अपनी टाइमिंग से भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 17 बार जीत दिलायी। हालाँकि इसमें अन्य योगदान देने वाले भी रहे लेकिन ये दोनों बल्लेबाज उन जीतों के प्रमुख किरदार थे। जब दबाव का समय होता था तो उसमे युवराज ने धैर्य के साथ गेंदों का सामना किया, युवराज की सराहनीय तकनीक ने निरंतर उन्हें खेल के मैदान में रनों का पीछा कर टीम को जीत दिलाने में मदद की। यह एक बड़ा सबक भी है कि कैसे, एक सकारात्मक मानसिकता को अपना कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में मुश्किल दिखने वाले लक्ष्य भी प्राप्त किये जा सकते हैं।