5 मंत्र जो हम युवराज सिंह के जीवन से सीख सकते हैं

c6147-1510168583-800
# 3. स्वयं को प्रेरित करने वाले स्वभाव का विकास करना
a49f3-1510169458-800

स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्कों की युवराज की लाज़वाब पारी विश्व टी -20 के छोटे से इतिहास की कभी न भुला पाने वाली परियों में से एक और क्रिकेट के अविस्मरणीय क्षणों में से एक है। भले ही एंड्रयू फ्लिंटॉफ आज भी युवराज को अपनी बातों से उकसाने की कोशिश करने के लिये खुद को कोसते होंगे , लेकिन इस पारी के पीछे कहीं न कहीं इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर दिमित्री मस्कारेंहस की ओवल में एक वनडे में अंतिम पांच गेंदों पर युवराज की गेंदों पर पांच लंबे छक्के लगाना रहा। वास्तव में 15 दिन बाद, इस पारी के साथ भारतीय स्टार ने डरबन में ब्रॉड की उन गेंदों पर वो लंबे छक्के लगा पूरी इंग्लैंड टीम से बदला लिया। हालांकि मस्कारेंहस की वो पारी उस मैच में भारत को रोमांचकारी जीत हासिल करने से रोक नहीं सकी, लेकिन युवराज शायद उस ओवर के आघात से उबर नहीं पाए थे। जिस तरह से यह घटनाक्रम मैदान में घटा वह युवराज के अन्दर के प्रेणनादायी स्वभाव के बारे में बताता है। जीवन के प्रति इस तरह के दृष्टिकोण का विकास करना, दुःख की पीड़ा के साथ एक व्यक्तिगत समझौता न कर खुद को प्रेरित करना एक बड़ी सीख है।