टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने एक पारी में खेली है सबसे ज़्यादा गेंदें

GARY

#4 सिडने बारनेस - 667 गेंदों में 234 रन ( 1946 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिडनी में)

SIDNEY BARNES

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सिडने बारनेस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ़ 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। गेंदों की हिसाब से उनके नाम टेस्ट इतिहास की चौथी सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। ये पारी रिकॉर्ड बुक में कई और वजहों से भी दर्ज है लेकिन इसके बारे में फिर कभी चर्चा करेंगे। साल 1946-47 के एशेज़ टेस्ट में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 255 रन पर ऑल आउट कर दिया। उसके बाद कंगारू टीम ने विपक्षी टीम को मसलने का फ़ैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ सिडने बारनेस ने संयम भरी पारी खेलनी शुरू की जो 10 घंटे 49 मिनट तक चली। इस पारी में बारनेस ने 667 गेंदों का सामना करते हुए 234 रन बनाए। ये बेहद धीमी पारी थी जिसमें 35.08 की स्ट्राइक रेट थी और सिर्फ़ 17 बाउंड्री लगी थी। हांलाकि इस मैच में बारनेस को सर डॉन ब्रैडमैन का साथ मिला, ब्रैडमैन ने भी 234 रन की पारी खेली और बारनेस के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 405 रन की साझेदारी की। कंगारु टीम ने पहली पारी में 659 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हांलाकि इतनी लंबी पारी के बावजूद ये मैच ड्रॉ नहीं हुआ। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 371 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को पारी और 33 रन की जीत हासिल हुई।