#3 बॉब सिंपसन - 743 गेंदों में 311 रन (1964 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर में)
साल 1964 में इंग्लैंड के ओल्ड टैफ़र्ड में एशेज़ टेस्ट मैच खेला गया था, क्रिकेट इतिहास में शायद इससे बोरिंग टेस्ट मैच कभी नहीं हुआ था। इसकी वजह थी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ बॉब सिंपसन की पारी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बॉब सिंपसन ने तकनीकी हुनर, सब्र और मज़बूत इरादों के साथ बल्लेबाज़ी शुरू की। ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था कि कंगारुओं की जीत में कोई दिलचस्पी भी है। सिंपसन ने 12 घंटों से ज़्यादा बल्लेबाज़ी की और 743 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 255.5 ओवर में 656 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कंगारुओं की पहली पारी तीसरे दिन भी चली और जीत की उम्मीदें ख़त्म हो गईं। इंग्लैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया की पारी का करारा जवाब दिया और पहली पारी में 611 रन बनाए। दूसरी पारी में उतरी कंगारू टीम सिर्फ़ 2 ओवर ही खेल पाई और टेस्ट ड्रॉ हो गया।