#2 ग्लेन टर्नर- 759 गेंद में 259 रन (1972 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जॉर्जटाउन में)
गेंदों की संख्या के हिसाब से इस बल्लेबाज़ ने क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे लंबी पारी खेली थी, ये मैच इसी वजह से ड्रॉ हो गया था। साल 1972 में न्यूज़ीलैंड के महान सलामी बल्लेबाज़ ग्लेन टर्नर ने वेस्टइंडीज़ ख़िलाफ़ जॉर्जटाउन में अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट महज़ 34.12 का था, ग्लेन ने वेस्टइंडीज़ को मसलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी 365 रन पर घोषित कर दी, लेकिन न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ ग्लेन टर्नर और टेरी जारविस ने पहले विकेट के लिए 387 रन की साझेदारी की और मैच को बचा लिया। टर्नर ने अपने मज़बूत इरादों के साथ 11 घंटे और 44 मिनट तक बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 22 बाउंड्री लगाई।
Edited by Staff Editor