#1 लेन हटन – 847 गेंदों में 364 रन (1938 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ओवल में)
इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज़ लेन हटन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था जो 20 साल तक बरक़रार रहा। इसके अलावा ये पारी गेंदों की संख्या के हिसाब से अब तक की सबसे लंबी पारी है। चौथे एशेज़ टेस्ट में हटन ने तकनीकी बल्लेबाज़ी की मिसाल पेश की थी और शानदार स्ट्रोक लगाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उन्होंने 847 गेंदों का सामना करते हुए 13 घंटे से ज़्यादा बल्लेबाज़ी की और 364 रन बनाए। इंग्लिश टीम के दूसरे बल्लेबाज़ों ने भी रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और टीम का स्कोर 903 तक पहुंचा दिया, ये रिकॉर्ड 59 साल तक बरक़रार रहा। पहली पारी के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों नें कंगारू टीम को 2 बार ऑल आउट कर दिया और एशेज़ इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इंग्लैंड ने ये मैच पारी और 579 रन से जीता। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा