#4 जेफ्री बॉयकॉट - 555 गेंदें, पहला टेस्ट, लीड्स, भारत का इंग्लैंड दौरा, 8-13 जून, 1967
टेस्ट में भारत के खिलाफ विपक्षी बल्लेबाजों द्वारा चौथी सबसे लंबी पारी 1967 में खेली गई। भारत के इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज़ जेफरी बॉयकॉट ने 555 गेंदों पर 246 रनों की मैराथन पारी खेली। सबसे बड़ी यह थी कि जेफरी बॉयकॉट इस मैच में नाबाद रहे। मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में बिशन सिंह बेदी, भगवथ चंद्रशेखर और इरपल्ली प्रसन्ना की स्पिनर तिकड़ी इंग्लिश बल्लेबाज़ को आउट करने में असमर्थ दिखी। बॉयकॉट ने 573 मिनट क्रीज़ पर बिताये और बिना आउट हुए पवेलियन वापिस लौटे। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को इंग्लिश गेंदबाज़ों ने पहली पारी में सिर्फ 164 रनों पर ढेर कर दिया। लेकिन दूसरी पारी में कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने शानदार 148 रन बनाये और बोर्ड पर 510 रन टांग दिए। बॉयकॉट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं आये लेकिन इंग्लैंड ने 126 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।