#3 ब्रेंडन मैकुलम - 559 गेंदें, दूसरा टेस्ट, वेलिंगटन, भारत का न्यूजीलैंड दौरा, 14-18 फरवरी, 2014
वर्तमान समय में ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी शैली ने उन्हें खेल के छोटे प्रारूपों में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बना दिया है, इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में भी असाधारण प्रदर्शन किया है और खेल के लंबे प्रारूप में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना सर्वोच्च स्कोर 2014 में वेलिंगटन में भारत के खिलाफ बनाया था। कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 302 रनों का स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड को हार से बचाया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 94/5 था और वे हारने की कगार पर थे, ऐसे में मैकुलम ने संजीदगी से खेलते हुए ना केवल अपनी टीम को हार से बचाया बल्कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने। मैकुलम ने 559 गेंदों का सामना किया और वह अपनी मैराथन पारी में 775 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। अगर मैकुलम ने शानदार तिहरा शतक नहीं बनाया होता तो भारत ने मैच के साथ ही टेस्ट सीरीज़ भी जीत ली होती।