टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के ख़िलाफ़ खेली गईं 5 सबसे लंबी पारियां

#2 रोशन महानमा - 561 गेंदें, पहला टेस्ट, कोलम्बो, भारत का श्रीलंका दौरा, 2-6 अगस्त, 1 997

भारत के श्रीलंका दौरे में पहले टेस्ट मैच में नवजोत सिंह सिद्धू , सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतक लगाकर भारत को 537 के स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम ने मारवन अट्टापटु का विकेट जल्दी गंवा दिया। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये रोशन महानामा और सनथ जयसूर्या ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 576 रनों की रिकॉर्ड सांझेदारी की। टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी सांझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली इस जोड़ी मे महानामा ने 561 गेंदों और 753 मिनट तक क्रीज पर रहने के बाद 225 रन बनाये।

App download animated image Get the free App now