#1 सनथ जयसूर्या - 578 गेंदें, पहला टेस्ट, कोलंबो, भारत का श्रीलंका दौरा, अगस्त 2-6, 1 997
कोलंबो में खेले उसी मैच में दूसरे विकेट के लिए सनथ जयसूर्या ने रोशन महानमा के साथ मिलकर रिकार्ड सांझेदारी की थी। रोशन महानामा ने 561 गेंदें खेलते हुए 225 रन बनाए और जयसूर्या ने उनसे सिर्फ 17 गेंदें ज़्यादा खेलीं और अपनी शानदार पारी में 36 चौकों और दो छक्के के साथ 340 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में भी जयसूर्या ने 226 गेंदों में 199 रन बनाए और उस सीरीज़ में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से 'मैन ऑफ द सीरीज़' का पुरस्कार जीता। 578 गेंदों की उनकी मैराथन पारी टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ किसी विपक्षी खिलाड़ी की सबसे लंबी पारी है। लेखक: प्रांजल मेक अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor