5 लो स्कोरिंग मैच, जिसमें भारत को जीत मिली

भारत बनाम पाकिस्तान, क्वेटा-1978
जीत का अंतर- 4 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का जो रोमांच होता है, उस पर किसी को संदेह नहीं है। सन 1978 में इन दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन रोमांचक मैच हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहली वनडे सीरीज थी। जो 40 ओवरों की थी। क्वेटा में हुए इस मैच में मोहिंदर अमरनाथ के 30 रन और उनके भाई सुरिंदर के अलावा दिलीप वेंगसकर की सहयोगी पारियों की मदद से 170 पर 7 का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में माजिद खान ने 64 रन की पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने जहीर अब्बास के साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी भी निभाई थी। लेकिन मोहिंदर अमरनाथ ने जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर पाकिस्तान को पटरी से उतार दिया। लेकिन 9वें विकेट के लिए वसीम बारी और सरफराज नवाज ने अच्छी भागेदारी निभाई। लेकिन अंत में भारत ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया।

Edited by Staff Editor