5 लो स्कोरिंग मैच, जिसमें भारत को जीत मिली

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, आकलैंड-2003
जीत का अंतर 1 विकेट

साल 2002/03 में भारत के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा किसी दुस्वप्न से कम नहीं था। लेकिन वनडे सीरीज में एक मैच में मेजबान टीम को बेहद करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 7 मैचों की इस सीरीज में भारत को पहले 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया ने 5वां मैच जीत लिया था। 6ठे मैच में कप्तान गांगुली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सीम विकेट पर कीवी टीम के 50 रन पर 4 विकेट हो गये थे। लू विन्सेंट और स्कॉट स्टायरिस ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद कीवी टीम का स्कोर 147/9 हो गया। लेकिन बांड और विन्सेंट ने 52 रन की साझेदारी करके स्कोर को 199 पहुंचा दिया। जवाब में कप्तान गांगुली और सहवाग ने पहले विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी निभाई। जिसके बाद द्रविड़ और सहवाग ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। द्रविड़ का 142 पर गिरा उसके बाद सचिन भी ज्यादा देर नहीं टिके। जीत के लिए जब 18 रन बनाने थे, तब शतकवीर सहवाग भी आउट हो गये। जिसके बाद ज़हीर खान भी आउट हो गये। विकेट पर आखिरी जोड़ी नेहरा और श्रीनाथ की थी। श्रीनाथ ने 9 गेंदों में 2 रन बनाये थे। श्रीनाथ ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर लेग बाय का एक रन बनाया। उसके बाद स्ट्राइक पर नेहरा आ गये। नेहरा ने चौका जड़कर भारत को एक विकेट की जीत दिला दी।