
ये मैच सन 1993 में ईडन गार्डन में भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैचों में से एक था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हीरो कप का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था। इस टूर्नामेंट में 5 देशों की टीमें भाग ले रहीं थीं। कप्तान अजहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 18 रन पर 3 विकेट गवां दिए थे। स्कोर जब 53 हुआ तो सचिन भी 15 रन बनाकर आउट हो गये। उसके बाद प्रवीन आमरे और अजहरुद्दीन ने मिलकर 95 रन की साझेदारी निभाई। आमरे 48 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद अन्य बल्लेबाज़ भी अच्छा खेल नहीं दिखा सके। भारतीय कप्तान अजहर ने 90 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 190 पहुँचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गवाँती रही। आल राउंडर मैकमिलन और विकेट कीपर डेव रिचर्डसन ने एक अच्छी साझेदारी निभाई। रिचर्डसन 15 रन बनाकर आउट हो गये। प्रोटीज को आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे। अजहर ने सचिन की तरफ गेंद फेंक दी। जो हैरान कर देने वाला निर्णय था। लेकिन हैरानी तब और हुई जब सचिन ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए और भारत ने इस मैच को जीत लिया।