# 1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 49 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले साल एक मैच में बना जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 49 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। आपको यकीन भी नही होगा कि क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और अन्य भारतीय सितारों से सजी यह टीम इतना ख़राब प्रदर्शन कर सकती है। बैंगलोर का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंको को पार नही कर सका। बंगलौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और जब केकेआर को 131 के स्कोर पर निपटाया तो यह फैसला सही लगा। केकेआर के लिये सुनील नारेन ने एक पिंच हिटर के रूप में पारी की शुरुआत की और 17 गेंदों पर 34 रन बना एक तेज़ शुरुआत दी। मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और क्रिस वोक्स की छोटी छोटी पारियों ने केकेआर को 131 रनों तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर के आगे केकेआर ने तेज गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर-नाइल और कॉलिन डी ग्रैंडहाम ने तीन-तीन विकेट लिए। क्रिस गेल ने अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष किया और वह 17 गेंदों पर मात्र 7 रन बना आउट हो गये। वह आरसीबी के एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर दस गेंदों से अधिक समय तक टिक सके थे। टीम के सभी खिलाड़ियों का व्यक्तिगत स्कोर 7, 0, 1, 8, 9, 8, 2, 0, 2, 5, 0 रहा। इससे ज्यादा खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में सोचना भी असंभव है। पूरी टीम केवल 9.4 ओवर में 49 रनों पर सिमट गयी। लेखक: अरुण भारद्वाज अनुवादक: राहुल पांडे