INDvSL: वनडे इतिहास में इन दो देशों के बीच अब तक के 5 सबसे कम स्कोर

98

#4 श्रीलंका – 96 ऑलआउट, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 9 जुलाई 2013

96

साल 2013 की ट्राई सीरीज़ में भुवनेश्वर कुमार ने ज़बर्दस्त गेंदबाज़ी करते हुए वर्षा से बाधित मैच में भारत को जीत दिलाई थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। एंजेलो मैथ्यूज़ की गेंद पर शिखर धवन कैच आउट हो गए थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन कोहली 31 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। रंगाना हेराथ ने दिनेश कार्तिक को अपने स्पिन के जाल में फंसाकर आउट किया। इस मैच में बारिश का भी दखल रहा और टीम इंडिया 29 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच में डकवर्थ/लुइस नियम लागू हुआ और श्रीलंका को 26 ओवर में 178 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस चुनौती भरे लक्ष्य को पाने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज़ पिच पर आए लेकिन भुवनेश्वर कुमार की आक्रामक गेंदबाज़ी के आगे वो टिक नहीं पाए। भुवी ने टॉप 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापस भेज दिया। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों पर क़हर बरपाया, बाकी बची कसर इशांत शर्मा ने पूरी कर दी और पुछल्ले बल्लेबाज़ों को आउट किया। श्रीलंका की पूरी टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गई और लक्ष्य को पाने में नाकाम रही।