#3 श्रीलंका – 96 ऑलआउट, शारजाह, 8 अप्रैल 1984
एशिया कप के दूसरे मैच भारत और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला चल रहा था। इस मैच में भारतीय सीम बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया को एक आसान जीत दिलाई, श्रीलंका ये मैच 10 विकेट से हार गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका का टॉप ऑर्डर भारतीय सीम गेंदबाज़ी का शिकार हो गया। एक वक़्त श्रीलंका का स्कोर 26 रन पर 4 विकेट हो गया था। श्रीलंका की तरफ़ से रंजन मादुगाले एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो कुछ वक़्त क्रीज़ पर बिता सके, उन्होंने 38 रन की ज़रूरी पारी खेली। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने एक बार फिर क़हर बरपाना शुरू किया और श्रीलंका के निचले क्रम को धराशायी कर दिया। श्रीलंका 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ो ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया और बिना कोई विकेट गंवाए महज़ 22 ओवर में लक्ष्य को पा लिया।