#2 भारत – 78 ऑलआउट, कानपुर, 24 दिसंबर 1986
साल 1986 में वनडे सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को 196 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पूरी टीम इंडिया 78 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के ख़िलाफ़ ये भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर था। कपिल देव ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए शुरुआती ओवरों में श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राणातुंगा और गुरुसिन्हा ने चौथे विकेट के लिए ज़रुरी साझेदारी की। भारत अरुण ने गुरुसिन्हा को आउट किया, निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के योगदान के बाद श्रीलंका ने 46 ओवर में 195 रन का स्कोर खड़ा किया। रत्नायाके और राणातुंगा ने अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों पर क़हर बरपा दिया। क्रिस श्रीकांथ और दिलीप वेंगसरकर ही ऐसे बल्लेबाज़ थे जो दहाई अंक का आंकड़ा छू पाए। टीम इंडिया महज़ 78 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्जुना राणातुंगा को इस मैच में उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।