#1 भारत – 54 ऑलआउट, शारजाह, 29 अक्टूबर 2000
शारजाह में कोका काला चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इस मैच में भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ 245 रन की बेहद बुरी हार मिली। श्रीलंका के कप्तान सनथ जयसूर्या ने अकेले अपने दम पर भारतीय गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे। दूसरे छोर पर भले ही विकेट गिरते रहे लेकिन जयसूर्या मैदान के हर तरफ शॉट लगाते रहे। रसेल आर्नोल्ड ने दूसरे छोर पर खेलते हुए अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को सौरव गांगुली ने तोड़ा, दादा ने सनथ जयसूर्या को 189 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। श्रीलंका ने इस फ़ाइनल मैच में 299 रन का स्कोर बनाया। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत पूरी तरफ फ़ेल साबित हुआ। टीम इंडिया चामिंडा वास की स्विंग और मुरलीधरण के स्पिन गेंदबाज़ी का सामना करने में नाकाम रहे। पूरी टीम महज 54 रन पर ही सिमट गई, ये भारत का वनडे क्रिकेट इतिहास में भी सबसे कम स्कोर है। इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने के लिए सनथ जयसूर्या को मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड दिया गया। लेखक- सुरेंधर वेंकाटेश्वरालु अनुवादक – शारिक़ुल होदा