“एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी” के पांच ऐसे पल जो भुलाए नहीं जा सकते

priyanka
  1. जब धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप जीताने के लिए लगाया सिक्स
dhoni-six-1475579772-800

“और धोनी ने अपने अंदाज में खत्म किया। भारत 28 वर्ष बाद वर्ल्ड कप जीता,” रवि शास्त्री की ये लाइने आज भी हमारे रोंगटे खड़े कर देती हैं और आंखों में आंसू ले आती हैं। 2011 में इस सुनहरे पल के साक्षी बनने के बावजूद, बड़े पर्दे पर दर्शाया गया ये सीन दर्शकों की आंखे नम करने में कामयाब रहता है। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी शानदार अदाकारी से भारत के सबसे सफल कप्तान का रोल बखूबी निभाया है। जिसके लिए उनकी तारीफ हर तरह हो रही है। फिल्म शुरु होती है जब धोनी गैरी कस्टर्न के पास जाकर कहते हैं कि वो फाइनल मुकाबले में युवी से पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेंगे। और धोनी के मैदान में जाते वक्त सीन कट होता है। फिल्म के आखिर में, हम फिर उस सीन में चले जाते हैं जिसमें दिखाया गया है कि कैसे धोनी गंभीर और युवी के साथ शानदार पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाते हैं। जैसे कि हमने देखा कुलसेकरा की गेंद पर सिक्स लगाकर धोनी 2011 वर्ल्ड कप जीताते है, और हम खुशी के आंसुओं के साथ जश्न मनाना शुरु कर देते हैं।