5 बड़े खेल इवेंट जो भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात से प्रभावित होंगे

हाल ही उरी में भारतीय सेना के कैम्प पर आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गये। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हो गये हैं। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच लगभग सभी तरह के राजनीतिक समझौते टूट गये हैं। ऐसे में खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत पाकिस्तान के साथ सभी तरह के मुकाबलों को बायकाट कर सकता है। जिससे पाकिस्तान के खेल पर काफी बुरा असर पड़ेगा। जो लोग सोच रहे हैं कि अभी का दौर बुरा तो उन्हें हम बताना चाहेंगे कि आने वाले वक्त में और बुरा होने वाला है। कबड्डी विश्वकप 2016 साल 2016 का कबड्डी विश्वकप भारत के गुजरात राज्य में 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। दो हफ्ते के लम्बे टूर्नामेंट में यूनाइटेड स्टेट्स, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, केन्या, ईरान और थाईलैंड की टीमें भाग लेंगी। भारत सरकार के रुख को देखते हुए भारतीय कबड्डी फेडरेशन ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में न्यौता नहीं भेजा है। जिसकी वजह से पाकिस्तानी कबड्डी फेडरेशन ने कबड्डी वर्ल्डकप के वेन्यू को बदलने की दरख्वास्त की है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 6 बार रनर अप रहा है। जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम के न होने से टूर्नामेंट का चार्म कम होगा। भारत बनाम पाकिस्तान का 2017 में होने वाला वनडे मैच चैंपियंस ट्राफी में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच तय है। जो 4 जनवरी 2017 को खेला जाएगा। लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईसीसी से कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखे। तीन साल पहले हुए चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी साथ ही पाकिस्तान से हुए मुकाबले में उन्हें हराया भी था। बैडमिंटन वर्ल्डकप बीता महीना पाकिस्तान के खेल के लिए काफी बुरा रहा है। जहाँ अनुराग ठाकुर ने आईसीसी से मांग करते हुए भारत और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के एक ग्रुप में न रखने को कहा। तो वहीं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (बाई) ने भी बैडमिंटन वर्ल्डकप में पाकिस्तान से नहीं खेलने का निर्णय लिया। बाई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया। इसके अलावा बाई के अध्यक्ष अखिलेश दास ने आने वाले दिनों में पाकिस्तान से होने वाले अन्य मैचों का भी बायकाट करने की बात कही। SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप 2017 आने वाले साल 2017 में SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप का 12 वां संस्करण होगा। जिसमें नेपाल, भूटान, मालदीव और श्रीलंका भाग लेंगे। लेकिन जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया है, उसी तरह भारत इस टूर्नामेंट का भी बहिष्कार कर सकता है। भारतीय उपमहादीप के देश लम्बे समय से फुटबॉल के इस टूर्नामेंट का आयोजन करते रहे हैं। जो बांग्लादेश में अगले साल दिसम्बर में होने वाला है। महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 हालिया पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटनाओं के बाद भारत सरकार और खेल संगठनों के रुख को देखते हुए अगले साल 26 जून से 23 जुलाई तक चलने वाले महिला विश्वकप में पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले को बहिष्कार हो सकता है। उरी हमले का ब्रिटेन ने भी तीखे शब्दों में कड़ी निंदा किया था। जिसकी वजह से सार्क सम्मेलन रद्द हुआ। ऐसे में भारत के साथ ब्रिटेन के मजबूत संबध पर अगर एक नजर दौड़ाये तो राजनीतिक समझौतों के साथ-साथ खेल में भी पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। हालाँकि अभी तक आईसीसी की तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं आया है। लेकिन आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ ऐसा हो जाये तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। लेखक-सौरव देव नियोगी, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor