मैच फिक्सिंग ने पिछले 16 सालों से क्रिकेट जगत को हिलाकर रखा हुआ है
Advertisement
क्रिकेट जिसे जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन 20वीं शताब्दी में आने के साथ ही मैच फिक्सिंग की ऐसी कई सारी घटनाएं हुईं, जिसने इस जेंटलमैन गेम पर काला धब्बा लगा दिया |
फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बहुत से खिलाड़ियों की क्रिकेट में वापसी नहीं हो पाई, लेकिन मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों ने शानदार वापसी भी की |
कोई भी क्लोज मैच होता है तो सबके दिमाग में यही बात आती है कि कहीं ये मैच फिक्स तो नहीं था | ICC ने मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं, कड़े कानून बनाए हैं, फिर भी मैच फिक्सिंग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं | बुकीज कई तरह से खिलाड़ियों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं या कुछ ऐसी स्थिति पैदा करते हैं, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें | हम ये भी कह सकते हैं कि शर्त लगाने से हमेशा मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग को बढ़ावा मिलता है |
बेटिंग एक ऐसा माध्यम बन गया है जो कोई क्लू भी नहीं छोड़ता | बुकीज के साथ लिंक होने के बहुत सारे रिकॉर्डिंग और वीडियोज होने के बावजूद भी BCCI ने खिलाड़ियों पर कोई एक्शन नहीं लिया | IPL में भ्रष्टाचार के बारे आज सबको पता है |
आइए अब आपको बताते हैं वर्ल्ड क्रिकेट की कुछ फिक्सिंग की घटनाओं के बारे में जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया |
#1 हेंसी क्रोनिए प्रकरण
वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा फिक्सिंग स्कैंडल, जिसने इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को स्तब्ध कर दिया | साल 2000 में भारतीय पुलिस ने खुलासा किया कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच की फिक्सिंग में 5 खिलाड़ी बुकी के साथ शामिल थे | इन सबमें सबसे हिला देने वाली बात ये थी कि दोनों ही टीम के कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन और हेंसी क्रोनिए इसमें मुख्य दोषी थे | अजहरुद्दीन न केवल बुकीज के साथ संबंध रखने बल्कि अन्य खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने के दोषी थे |
साउथ अफ्रीक खिलाड़ियों में हेंसी क्रोनिए, निकील बोजे और हर्शेल गिब्स शामिल थे | अजहरुद्दीन ने अजय जडेजा और मनोज प्रभाकर जैसे खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया था |
हालांकि क्रोनिए सभी आरोपों से इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस के पास एक ओडियो था जिसमें वो बुकी संजय चावला से बात कर रहे थे |कड़ी पूछताछ करने पर 4 दिन के बाद क्रोनिए ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिक्सिंग की थी, जिसके बाद उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया | हर्शल गिब्स ने कह दिया कि उनके कप्तान ने $15,000 के बदले 20 रन से कम स्कोर करने को कहा था |
क्रोनिए ने बाद में कहा कि बुकीज से उन्हें अजहरुद्दीन ने मिलाया था, उन्होंने उनके अनुसार काम किया | CBI पूछताछ में अजहरुद्दीन ने कबूल किया कि उन्होंने जाडेजा और नयन मोगिया के साथ मिलकर 3 मैच फिक्स किए थे, जिसमें 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच, 1997 में श्रीलंका के खिलाफ और 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ शामिल हैं |
मोंगिया को बाद में दोषी नहीं पाया गया, लेकिन अजहरुद्दीन और जाडेजा को दोषी मानते हुए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया | विलियम्स और हर्शेल गिब्स पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया | क्रोनिए पर भी लाइफटाइम बैन लगा दिया गया, 2002 में प्लेन क्रैश में क्रोनिए की मौत हो गई |