लगभग 4 साल तक पूरे प्रकरण को दबाने के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार किया कि, इसके दो खिलाड़ियों शेन व़ॉर्न और मॉर्क वॉ को बुकीज ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ सिंगर कप मैच की पिच रिपोर्ट देने के लिए पैसे दिए थे | इस चौंकाने वाले खुलासे ने सबको हैरान कर दिया और लोगों के इस विश्वास को भी डगमगा दिया कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपने खेल को लेकर काफी संजीदा रहते हैं | 1995 में वॉर्न और वॉ ने दावा किया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम मलिक ने अच्छा ना खेलने के लिए उन्हें पैसे देने के लिए ऑफर किए थे | हर जगह सवाल उठे कि ICC और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को सबकुछ पता होने के बावजूद कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया | बुकीज कथित तौर पर चेन्नई का बताया गया, हालांकि इंडिया में दिल्ली बेस्ट बुकी मुकेश के बारे में अफवाह फैली | एक और संयोग की बात रही कि मनोज प्रभाकर ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान एक टीममेट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के लिए पैसे ऑफर किए थे | कहा गया कि एक आदमी जो कि जुए का बहुत शौकीन था उसने शेन वॉर्न से संपर्क कर जुए में 5 हजार डॉलर लगाने को कहा | बाद में उसने पिच रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी | वॉर्न और मॉर्क वॉ के साथ बाद में नरमी बरती गई | दोनों के ऊपर $8000 का जुर्माना लगाया गया |