न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी क्रिस केर्न्स का नाम भी मैच फिक्सिंग में आया | उनके ऊपर इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ़ लायंस के साथ मैच फिक्स करने का आरोप था | ICC की जांच में ये बात सामने आई | न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज लू विसेंट ने आरोप लगाया कि केर्न्स ने मैच फिक्स करने के उनको अप्रोच किया था | ब्रैंडन मैकलम ने भी एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट को बताया कि केर्न्स ने मीठी बातों में फंसाकर मैच फिक्सिंग करवाना चाहते थे | हालांकि केर्न्स ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने किसी भी तरह से फिक्सिंग की थी | यहां तक कि केर्न्स ने ट्विटर द्वारा अपने ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने लगाने पर ललित मोदी के खिलाफ 2012 में केस कर दिया | 30 नवंबर 2015 को उन्हें झूठी गवाही के आरोपों से बरी कर दिया गया | कोर्ट को बताया गया कि केर्न्स को विजय डेमन द्वारा 25 हजार डॉलर से ज्यादा पैसे दिए गए | उन्हें विजय शाह और उनके बेटे विशाल शाह ने डायमंड फर्म भी दिए | केर्न्स विशाल शाह से एक चैरिटी क्रिकेट इवेंट के दौरान मिले थे | केर्न्स ने कहा कि ये पैसे क्रिकेट के बाद उनके दुबई में सेट होने के लिए थे | कोर्ट में जब बार-बार उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बाद के करियर को सेट करने की कोशिश कर रहा था, उनके बिजनेस में शामिल होने की कोशिश कर रहा था |