क्रिकेट इतिहास की 5 ऐसी मैच फिक्सिंग की घटनाएं, जिसने क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया

1631485-jan-1998-hansie-cronje-of-south-africa-during-gettyimages-1474277089-800
#
4 इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल 545049572-mohammed-amir-of-pakistan-during-day-three-gettyimages-1474277272-800

हेंसी क्रोनिए स्कैंडल के बाद सबसे बड़ा फिक्सिंग स्कैंडल 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर हुआ | पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और बल्लेबाज सलमान बट्ट का नाम फिक्सिंग में आया | इन तीनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कुछ खास निर्देशित एक्टिविटीज करने के लिए मजहर माजिद नाम के बुकी से पैसे लिए | एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि माजिद ने भविष्यवाणी की थी कि आसिफ और आमिर कब नो बॉल करेंगे | लेकिन एक पूरे ओवर के बारे में माजिद ने सही-सही बताया, जिससे सलमान बट्टे के इसमें शामिल होने का खुलासा हुआ | न्यूज ऑफ द् वर्ल्ड द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में खुलासा हुआ कि माजिद ने भविष्यवाणी की थी कि आमिर के तीसरे ओवर की पहली गेंद नो बॉल होगी और हुआ भी वही | आमिर ने के तीसरे ओवर की पहली गेंद को नो बॉल करार दिया गया | कमेंटरों ने इसे भयानक नो बॉल बताया | माजिद ने ये भी कहा था कि 10वें ओवर में मोहम्मद आसिफ की छठी गेंद नो बॉल होगी | ये बात भी सच साबित हुई | जांच के बाद 5 फरवरी 2011 को ICC ने तीनों प्लेयरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया | बट्ट पर 10 साल, आसिफ पर 7 साल और आमिर पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया | बैन के बाद 2015 में आमिर ने सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, अब वो पाकिस्तान के लिए तीनों फार्मेट में टीम का हिस्सा हैं |