#4 6-12, तब- वनडे में एक किसी भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा, कोलकाता 1993
साल 1993 में हीरो कप फाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 का मामूली लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा। वेस्टइंडीज इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लेती लेकिन किसी को मालूम भी नहीं था कि तूफान आना अभी बाकी था।
इस मुकाबले में 23 वर्षीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत की ओर से घातक गेंदबाजी कर सबको हैरानी में डाल दिया। कुंबले ने 6.1 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन देकर 6 विकेट हासिल कर लिए थे। उन्होंने कार्ल हूपर, रोलैंड होल्डर, जिमी एडम्स, एंडरसन कमिन्स, विंस्टन बेंजामिन और कर्टली एम्ब्रोस को पैवेलियन वापस भेजा। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज सिर्फ 123 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत विजयी हुआ और भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा उभरकर सामने आया।