#2 कैप्टन कूल, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2007-2008
साल 2007 में राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अनिल कुंबले को कप्तान नियुक्त किया गया। कुंबले ने साल 2007-2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान के रूप में अपनी परिपक्वता दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाना काफी मुश्किल था लेकिन अनिल कुंबले ने टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया। इस सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुए 'मंकी गेट' विवाद भी कुंबले के जरिए काफी अच्छी तरह से संभाला गया था। कुंबले ने अपने अनुभव और परिपक्वता के साथ इस मुद्दे को मैदान में और मैदान से बाहर अच्छे से संभाला।
वहीं कुंबले ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक शानदार जीत भी दिलाई। हालांकि भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कुंबले ने कप्तान के रूप में काफी सम्मान अर्जित किया।