#1 परफेक्ट 10, दिल्ली, 1999
साल 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में भारत को हरा दिया था और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 420 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे हासिल करने के लिए पाकिस्तान की टीम अग्रसर थी और एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुकी थी।
हालांकि मैच में कमाल होना अभी बाकी था। इस मुकाबले में वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा तक नहीं था। अनिल कुंबले ने गेंदबाजी के दौरान पूरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन अप को ही ध्वस्त करके रख दिया। इस मैच में पाकिस्तानी पारी के सभी 10 विकेट अनिल कुंबले ने अपने नाम कर लिए। इसके साथ ही जिम लेकर के साथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुंबले दूसरे गेंदबाज बन गए।
अनिल कुंबले के 10 विकेट लेने के साथ ही इस मैच को भारत ने 212 रनों से जीत लिया और टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अनिल कुंबले का ये स्पेल आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के जरिए किया गया सबसे शानदार स्पेल माना जाता है।
लेखक: मैट सम्पत
अनुवादक: हिमांशु कोठारी