ENG v IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 सबसे यादगार वनडे मैच

इंग्लैंड बनाम भारत- विश्व कप 2003 - ग्रुप मैच, डरबन

इस मैच में, भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों में इंग्लैंड को मात दी। पहले बल्लेबाजी करते उतरी टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और उसके बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने क्रमशः 62 और 42 रन बनाकर भारत का स्कोर 250 तक पहुंचाया। भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी जवागल श्रीनाथ ने किया था, लेकिन यह युवा गेंदबाज़ आशीष नेहरा थे जिन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। उनकी स्विंग और गति ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया और उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 6 विकेट लिए। नेहरा का 6/23 का गेंदबाज़ी आंकड़ा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 168 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।