भारत बनाम इंग्लैंड -नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल - लॉर्ड्स, जुलाई 2002
यह क्रिकेट इतिहास का शायद सबसे ऐतिहासिक वनडे था। 2002 की नेटवेस्ट श्रृंखला के फाइनल में, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 325 रन बनाये। इंग्लैंड के कप्तान नासर हुसैन और सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक दोनों ने शतक लगाए थे। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्तान गांगुली के आउट होने के बाद मध्य-क्रम पूरी तरह से लडख़ड़ा गया। भारत की लगभग आधी टीम 150 रनों से पहले ही पवेलियन वापिस परत चुकी थी। फिर युवा बल्लेबाज़ युवराज और मोहम्मद कैफ की युवा जोड़ी ने 121 रनों की अहम साँझेदारी की, इसमें युवी ने 69 कैफ ने नाबाद 87 रन बनाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई। जीत के बाद कप्तान गांगुली का लॉर्ड्स की बालकनी से हवा में अपनी शर्ट लहराना सब को याद है। लेखक: सौरभ हम्बरवाड़ी अनुवादक: आशीष कुमार