#2 1992 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
1992 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच को यादगार माना जाता है, क्योंकि जबरदस्त फॉर्म में चल रही इंग्लैंड पर पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी। इससे पहले टूर्नामेंट के एक लीग मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। वहीं फाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था। जिस पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड आसानी से जीत हासिल कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इंग्लैंड के शुरुआती 4 विकेट 69 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए, जिसके बाद नील फेयरब्रदर और एलन लैंब ने 72 रनों की साझेदारी की। हालांकि यह साझेदारी भी इंग्लैंड का कुछ भला नहीं कर पाई। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवाते चले गए और 22 रन से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में वसीम अकरम को मैन ऑफ द् मैच अवॉर्ड मिला था, जिन्होंने 3 विकेट चटकाने के अलावा 33 रन भी बनाए थे।