#1 1987 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
1987 के विश्वकप के फाइनल मैच को इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग की रिवर्स स्वीप के कारण याद किया जाता है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच मे भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 7 रनों के मामूली अंतर से जीत हासिल कर ली थी लेकिन यह मैच इंग्लैड के ही बल्लेबाज के कारण यादगार बन गया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रन चाहिए थे। इंग्लैंड का स्कोर एक समय 135/2 था और कप्तान माइक गेटिंग 41 रन बनाकर खेल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एलन बॉर्डर की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा दिया। यहीं से इंग्लैंड के पारी की पतन की शुरूआत हो गई। पूरी टीम 246 रन ही बना पाई और मुकाबला गंवा दिया।