2001 ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को क्रिकेट प्रशंसक शायद ही भुला पाएं। टीम इंडिया की वो जीत किसी चमत्कार से कम नहीं थी। मुंबई में पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद कोलकाता में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए गए 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया महज 171 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलोऑन खेलाया। किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भारत दूसरी पारी में धमाल मचाने वाला है। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 376 रनों की साझेदारी ने मैच का पासा ही पलट दिया।
लक्ष्मण ने 281, तो द्रविड़ ने 180 रन की पारी खेली थी। उसके बाद हरभजन सिंह की फिरकी के आगे कंगारू बल्लेबाज बेबस हो गए। भज्जी ने इस पारी में 6 कंगारू बल्लबाजों के पवेलियन राह दिखाई। भज्जी ने उस मैच में कुल 13 विकेट लिए थे। भारत ने 171 रन से मैच जीत लिया। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।