ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की 5 यादगार जीत

melbourne
#3) एडिलेड 2003

adelaide

2003 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टीम इंडिया ने तो कमाल ही कर दिया। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में कंगारुओं को 4 विकेट से हरा दिया और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम सीरीज में आगे निकली हो। उस मुकाबले की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 233 रन की बड़ी पारी खेली जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

इन दोनों बल्लेबाजों के धमाके के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में अजीत अगरकर ने 6 विकेट झटक कर बची-खुची कसर भी पूरी तर दी। दूसरी पारी में द्रविड़ के नाबाद 72 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Edited by Staff Editor