ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की 5 यादगार जीत

melbourne
#4) पर्थ 2008

sachin dravid

पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स के जल्दी आउट हो जाने के बाद एक बार पिर टीम इंडिया के द वॉल कहे वाल राहुल द्रविड़ ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। द्रविड़ ने 278 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर ने भी 71 रन की पारी खेली। जिसके दमपर भारत ने 330 रन बनाए।

पहली पारी में आर पी सिंह ने 4 विकेट लेकर पोंटिंग की टीम को 212 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। जिसकी वजह से बारत 118 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण के 79 और पठान की 46 रनों की पारी की मदद से भारत ने स्कोर को 294 रनों तक पहुंचाया।

इसके बाद 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 340 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने चौथे ही दिन मैच 72 रनों से अपने नाम किया।