ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की 5 यादगार जीत

melbourne
#5) मोहाली 2010
Ad

mohali

इस मैच की वजह से शायद सभी ऑस्ट्रेलियन फैंस सबसे ज्यादा वीवीएस लक्ष्मण को नापसंद करते होंगे। शेन वॉटसन के 126 और टिम पेन की 92 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 428 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 405 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में जहीर खान एंड कपंनी ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 196 रन पर समेट दिया। लिहाजा भारत दूसरी पारी में 216 रनों का लक्ष्य मिला। बेन हेलफनाज और डग बॉलिंजर ने भारतीय बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी। लेकिन वीवीएस लक्ष्मण एक छोर पर डटे रहे। अक्टूबर, 2010 में मोहाली में 1 विकेट की रोमांचक जीत शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक भूल पाए। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 8 विकेट महज 126 रन पर गिर गए थे। क्रीज पर मजबूत बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण ही टिके थे। नौवें विकेट के लिए ईशांत शर्मा ने लक्ष्मण का पूरा साथ दिया। दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। जब टीम इंडिया जीत से महज 11 रन दूर थी, तब शर्मा आउट हो गए। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर प्रज्ञान ओझा आए। एक बार तो वो रन आउट होने से किसी तरह बचे और टीम इंडिया बच गई। आखिरकार लक्ष्मण की मेहनत रंग लाई और टीम इंडिया 1 विकेट से जीत गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications