बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच से पहले भारत और बांग्लादेश, दोनों ही टीमों की नज़र मैच जीतने पर थी। टीम इंडिया के लिए जहां सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना ज़रूरी था। तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ज़रूरी था।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने को बेक़रार थी, साथ ही भारत को नेट रनरेट में भी सुधार करना था।
तो वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद बांग्लादेश को हर हाल में जीत चाहिए थी। लेकिन उनके इरादों को तब और झटका लगा था जब तस्कीन अहमद और अराफ़ात सनी को आईसीसी ने गेंदबाज़ी करने के लिए मना कर दिया था।
बांग्लादेश ने टॉस जीता और फिरकी की मददगार पिच पर बेहतरीन गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग की बदौलत भारत को 146 रनों पर ही रोक दिया। कम स्कोर करने के बाद भी भारतीय टीम ने हिम्मत नहीं हारी और आख़िर में हारी हुई बाज़ी जीत ली।
आइए एक नज़र डालते हैं इस मैच के 5 यादगार लम्हों पर