#3 डेथ ओवर्स में मुस्तफ़िज़ुर का मैजिक
धोनी जैसा बल्लेबाज़ जब सामने हो तो अच्छे से अच्छा गेंदबाज़ नर्वस हो जाता है, लेकिन मुस्तफ़िज़ुर ने आपा न खोते हुए धोनी को अच्छी गेंदबाज़ी की। धोनी लगातार कोशिश कर रहे थे कि मुस्तफ़िज़ुर के ख़िलाफ़ बड़े शॉट्स लगाते हुए भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया जाए। लेकिन डेथ ओवर्स में मुस्तफ़िज़ुर के यॉरकर्स का तोड़ धोनी के पास नहीं था। और भारत 146 रन पर ही रूक गया।
Edited by Staff Editor