इस साल बिग बैश में खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान वॉर्नर के भरोसे के चलते टीम में आए कटिंग नें अपने कप्तान को निराश नहीं किया और फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। एक समय एसआरएच लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, तभी कटिंग ने सिर्फ 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। जब वो बल्लेबाज़ी करने आए है तो टीम का स्कोर 147 रन था और सिर्फ 4 ओवर्स बाकी थे। अंत में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करकर टीम का स्कोर 208 तक पहुंचाया। उनकी पारी का यादगार पल था उनका 117 मिटर का छक्का। गेंद के साथ भी कटिंग ने 4 ओवर्स में 35 रन देकर 2 विकटे लिए।
Edited by Staff Editor