जिस फॉर्म में विराट कोहली थे, वो टीम को आईपीएल जीताना चाह रहें होंगे पर ऐसा ना हो पाया। गुजरात के खिलाफ मिली विफलता के बाद उनसे फ़ाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सबको थी। 209 रन का विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे, विराट ने धीमे धीमे अपनी पैर जमाना शुरू किया और दूसरे छोर पर गेल अकेले ही गेंदबाजो की धुनाई कर रहें थे। मैच शुरू होने से पहले विराट का स्कोर 919 रन था और सबको उनके बल्ले से हज़ार रन की उम्मीद थी, पर ऐसा ना हो पाया। वो हज़ार रन बनाने के करीब भी आए, उन्होने 35 बॉल पर 54 रन बनाए। उन्हें सरन ने क्लीन बोल्ड किया। वो मैच को टर्निंग पॉइंट भी रहा, उनके आउट होते ही वॉटसन और डिवीलिरर्स भी सस्ते में आउट हो गए।
Edited by Staff Editor