इस साल के आईपीएल के अंत में सबसे अच्छी बात यह रही कि जिस टीम के पास सबसे अच्छी गेंदबाजी थी उसी ने खिताब अपना नाम किया। आज कल के बच्चों को क्रिकेट देखकर यही लगता है कि बल्लेबाज़ बनने में ही फायेदा है, गेंदबाज काफी कम लोग बनना चाहते हैं। अच्छी बल्लेबाज़ी आपको मैच जीताती हैं और अच्छी गेंदबाजी आपको टूर्नामेंट। भुवि ने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की और 23 विकटो के साथ वो पर्पल कैप होल्डर भी रहे। कल रात भी जिस तरह आरसीबी की खिलाफ अंत में जब वो गेंद करने आए है जब उन्हें 5 ओवर्स में 51 रन चाहिए थे और उन्होने 3 में से 2 ओवर्स डाले। उन्होने अंतिम दो ओवर्स में सिर्फ 16 रन दिये और उनकी एकोनोमिकल स्पैल के चक्कर में एसआरएच फ़ाइनल मैच जीत पाया।
Edited by Staff Editor