धीरे ही सहीं पर युवराज सिंह ने फॉर्म मे लौटने के संकेत तो दे ही दिए है। जिस खिलाड़ी ने कैंसर जैसी बीमारी को हराया हो उनके लिए फॉर्म से लड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। युवराज सिर्फ मैच विनर ही नहीं बल्कि एक टूर्नामेंट विनर भी है। फिर चाहे वो 2007 वर्ल्ड टी20 में इनकी बल्लेबाज़ी का कमाल हो, या फिर 2011 मे वर्ल्ड कप में इनका ऑल राउंड प्रदर्शन हो। जिसकी बदौलत न सिर्फ उन्होने टीम को जीत दिलाई, बल्कि वो उस टूर्नामेंट मे बेस्ट प्लेयर भी चुने गए। जहां एक तरफ दूसरे बल्लेबाज़ जूझते नज़र आए वहीं युवराज ने 30गेंदो में 44 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई।
Edited by Staff Editor